World
अमेरिका में हवाई हादसा, बिजली के तारों में फंसा विमान… तो जानें किस तरकीब से बची लोगों की जान

Plane Crash in Maryland, USA: अमेरिका के मेरीलैंड में एक घातक विमान हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना अमेरिका के मेरीलैंड काउंटी में रविवार शाम हुई। हवा में उड़ते-उड़ते अचानक यह विमान बिजली के तारों में फंस गया। इससे विमान में बैठे लोगों की जान आफत में पड़ गई। पूरे विमान में अफरातफरी मच गई।