महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया।
विकास सोनी जिला ब्यूरो कवर्धा
बोड़ला – शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला जिला -कबीरधाम में प्राचार्य आर.के.पाठक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री उमेश पाठक के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में ‘ विश्व एड्स दिवस’ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोडला शासकीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पुरुषोत्तम राजपूत एवं डॉ. रूपेश साहू जी उपस्थित रहे। डॉ. पुरुषोत्तम राजपूत ने बताया कि एड्स रोग एचआईवी जैसे वायरस से होता है, एड्स रोगी से सामान्य बोलचाल एवं उठने बैठने से सामान्य व्यक्ति में फैलाव नहीं होता है, एवं डॉ. रुपेश साहू ने इससे संबंधित योजनाओं के बारे में और इस रोग से बचाव कैसे किए जा सकते हैं छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा महाविद्यालय से बोड़ला नगर पंचायत तक रैली निकाल कर एवं बोड़ला बाजार चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसके माध्यम से एचआईवी एड्स कैसे फैलता है एवं रोग के लक्षण क्या है, एवं इससे कैसे बचा जा सकता है नाटक के माध्यम से बताया गया । वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा छात्र-छात्राओं का लगातार उत्साहवर्धन किए जा रहे थे।
छात्र-छात्रओ ने अनेक विधाओं में भाग लिए
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स से संबंधित रंगोली,पोस्टर मेकिंग और मॉडल प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए इस कार्यक्रम में निर्णायक गण के दिए गए अंकों के आधार पर इन विधाओं में आने वाले प्रथम स्थान के प्रतिभागियों को शील्ड एवं विधाओं में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। रंगोली में प्रथम स्थान पूजा चंद्रवंशी व प्रिया लांझे , पोस्टर में प्रथम स्थान राहुल मरकाम मॉडल प्रदर्शन में प्रथम स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम के अंत में विज्ञान विभाग के प्राध्यापक टीकमचंद नवरंग के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सनत कुमार देवांगन,शंकर साहू, पुखराज भारद्वाज,श्संदीप बघेल, अन्नपूर्णा शर्मा, कोमल मिश्रा, प्रिया राठौर एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।