ChhattisgarhINDIAखास-खबर

जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे कृषि स्नातक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी


प्राप्त जानकारी अनुसार आंदोलन के पहले चरण में 8 एवं 9 सितंबर को काली पट्टी लगाकर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन।

छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ की लंबित मांगों का संक्षिप्त विवरण

१. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का वेतनमान संशोधन (4300 ग्रेड पे)

  1. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों के कार्य क्षेत्र का पूर्ण निर्धारण।
  2. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का मासिक स्थाई भत्ता (fix TA) मैं वृद्धि कर रुपए 2500 करने हेतु।
  3. विभागीय कार्य संपादन हेतु ग्रामीण विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों को मोबाइल, इंटरनेट, लैपटॉप, स्टेशनरी आदि हेतु संसाधन भत्ता।
  4. विभागीय अमले की कमी के कारण अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की स्थिति में सम्मानजनक अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता।
  5. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पदनाम को संशोधित कर मध्य प्रदेश शासन के तर्ज पर कृषि विस्तार अधिकारी करने हेतु।
  6. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों की ड्यूटी गैर विभाग की कार्यों जैसे:- फसल गिरदावरी डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे, सड़कों को मवेशी मुक्त करने हेतु गठित दल, ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी, धान उपार्जन केंद्र में प्रभारी अधिकारी, ट्रस्टेड पर्सन नोडल अधिकारी, नाका जांच प्रभारी, निगरानी समिति, नियद नेल्लनार, स्कूलों के परीक्षा केदो में पर्यवेक्षक/अब्जॉर्ब कार्य, बस्तर पांडुम, आंगनबाड़ी केदो में पूरक पोषण आहार निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी, तकनीकी सहायक कार्य, पीएम आवास सर्वे, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आयुष्मान वय वंदन कार्ड इत्यादि पर न लगाए जाने हेतु।
  7. आदान सामग्री का भंडारण सेवा सहकारी समितियां में करने एवं अनुदान राशि का भुगतान हेतु डीबीटी प्रणाली लागू करने के संबंध में।
  8. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर विगत कई वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने हेतु।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page