World
पाकिस्तान में बवाल, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बाद अब पूर्व पीएम इमरान खान का ऑडियो लीक, इस ‘साजिश’ पर कर रहे थे चर्चा

Imran Khan Audio Leak: लीक ऑडियो में इमरान खान को यह कहते सुना जा सकता है, हमें सिर्फ इसी (साइफर) पर खेलना है। हमें (किसी भी देश का) नाम लेने की जरूरत नहीं है। हमें बस इसके साथ खेलना है, कि (अविश्वास प्रस्ताव की) यह तारीख पहले (से तय) थी।