ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा में चल रहे हनुमत कथा के बाद आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने लालपुर स्व.साधराम के घर जाकर परिवार वालो से की मुलाकात।


कवर्धा में चल रहे हनुमत कथा के बाद आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने लालपुर स्व.साधराम के घर जाकर परिवार वालो से की मुलाकात जिसकी कुछ दिन पहले गला काट कर हत्या कर दी गई थी और परिवार वालो को सहायता राशि की तौर मे 2 लाख 51 हजार आर्थिक सहायता देने को कहा उन्होंने कहा हम कल मंच के माध्यम से अपने भक्तों से अपील करेंगे शोकाकुल साधराम परिवार को आर्थिक मदद करें।
और आज नारायणी होटल में प्रेसवार्ता कर धर्म और धर्म विरोधी लोगो की कट्टरता के बारे में चर्चा की। पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने कहा कि हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे । सभी लोगो को सनातन धर्म से जोड़ेंगे। अगर कोई हमारे धर्म और सनातनियो से टकराएगा तो हम चुप नहीं बठेंगे। महाराज जी ने और कई धर्म कर्म हनुमत कथा विषयो में चर्चा की।

