छुई खदान में शनिवार को ओबीसी महासभा की बैठक के बाद प्रदेश संगठन के निर्देशन पर छुईखदान संगठन का किया गया विस्तार
छुईखदान। 13 नवम्बर, शनिवार को यादव भवन छुईखदान में ओबीसी महासभा की बैठक हुई, जिसमे प्रदेश संगठन के निर्देशन पर छुईखदान संगठन का विस्तार किया गया. 13 नवम्बर 2019 को ओबीसी महासभा द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन हुआ था, उस दिन को याद करते हुए दो वर्ष बाद छुईखदान में यह बैठक हुई, जिसमे नंदबाबा चंदेल अध्यक्ष, भागचंद यादव महासचिव और नेतराम जंघेल “नेताजी” ओबीसी महासभा के संरक्षक नियुक्त हुए।
ये प्रमुख रहे मौजूद –
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, ओबीसी महासभा खैरागढ़ के संयोजक एड. चंद्रशेखर यादव, ईश्वर वर्मा संरक्षक ओबीसी महासभा खैरागढ़, एड घम्मन साहू जिला पंचायत सभापति, अध्यक्ष तहसील साहू संघ खैरागढ़, संत कुमार निषाद अध्यक्ष निषाद समाज तहसील खैरागढ़, एड शेखू वर्मा महासचिव, बी आर साहू, नीरज चंदेल, रोहित कुमार जंघेल, धनंजय वर्मा, लेख राम शिवहरे, वीरेंद्र वर्मा, रोहित कुमार जंघेल, गोपाल यादव, ईश्वर यादव, गोरेलाल वर्मा, प्रकाश वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
ओबीसी पहले हैं, उसके बाद कुछ और –
अन्य पिछड़े वर्ग के आदमी का कर्तव्य अधिकार ओबीसी समाज के लिए पहले है, बाद में ही वह किसी राजनीतिक विचारधारा या पार्टी का है. अधिकार और कर्तव्यों के निर्वहन के साथ सामाजिक समानता के लिए लगातार संघर्ष जरूरी है. इन्ही तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए नयी पीढ़ी को आने वाले वर्षो में छुईखदान और गंडई विकासखंड में संगठन विस्तार के बैठक गतिविधियां लेने के इरादे के साथ बैठक आयोजन होता रहेगा. ढाई घंटे की बैठक में चर्चा में भागीदारी देने वाले सदस्यों का आभार श्री नेतराम जंघेल नेता जी द्वारा किया गया।