World
तख्तापलट के बाद ‘हिंसा’ की आग में जल रहा जो म्यांमार, वहां भी चीन को दिखा ‘लालच’, जानिए कैसे तंगी झेल रहे देश में मचा रहा लूट

चीन के लिए म्यांमार ही सबसे बड़ा खजाना बना हुआ है। वो यहां से भारी मात्रा दुर्लभ संसाधन लूट रहा है। म्यांमार घरेलू उपयोग के साथ-साथ दुनिया को निर्यात हो सके, इसके लिए चीन को दुर्लभ अर्थ मेटल के प्रमुख स्रोत के रूप में उभर रहा है।