प्रधानमंत्री ग्राम सड़क इंजीनियर के पांच दिन के अंदर निर्माण कराये जाने के आश्वासन के बाद उठे ग्रामवासी
तालाब रूपी सड़क में जोगी कॉग्रेस ने किया तैराकी प्रतियोगिता
जितने वाले को जोगी कॉग्रेस के तरफ से नारियल एवं मेडल किया गया भेंट
AP न्यूज़ कवर्धा – पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनेली का मुख्य मार्ग इतना ज्यादा जर्जर हो चूका है की देख कर तालाब जैसा प्रतीत होता है, जनता कॉग्रेस छ. ग. जे जिला कवर्धा के द्वारा आज सड़क में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, पुरे देश में ये अपने तरिके का पहला विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें सड़क पर ही तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की कई बार इस विषय को लेकर चर्चा की गई अनुविभागीय अधिकारी(रा ) पंडरिया को ज्ञापन सौपा गया । ग्राम सरपंच सचिव तक को बोला गया विभाग से भी अनुरोध किया गया मगर किसी ने इसकी सुध नहीं ली। मुश्किल से 25-30 हजार के आस पास का खर्चा होगा लेकिन सबंधित विभाग के अधिकारी हो या पंचायत किसी ने ध्यान नहीं दिया । परिणाम स्वरुप आये दिन दुर्घटना होते रहती है। अगे अश्वनी यदु ने कहा की अजित जोगी युवा मोर्चा के पंडरिया विधानसभा अध्यक्ष अतुल राज के द्वारा समय समय पर इस सड़क को लेकर मरम्मत के लिए अनुरोध किया गया मगर किसी प्रकार से आज तक कोई बात आगे नहीं बढ़ि। वंही गांव की सरपंच बुधन बाई ध्रुव ने कहा की स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं प्रति दिन इसमें गिर रहे है, कई किसान यंहा गिरे है जिनका हाथ पैर टूट गया है। ग्राम पंचायत की पंच सुखमनी बाई ने कहा की कई बार गन्ना गाड़ी पलट चूका है लेकिन किसी ने सुध नहीं ली है धनेली निवासी अतुल राज ने कहा की यह मेरा खुद का गांव है कई बार हम लोग ज्ञापन सौपे मगर आज तक किसी प्रकार से मरम्मत नहीं हुवा है।
आज के आंदोलन में जोगी कॉग्रेस कार्यकर्त्ता संग पुरे ग्रामवाशी उपस्थित होकर ज़ब तक रोड नहीं बनेगा तब तक सड़क से नहीं हटेंगे कहकर पानी अंदर ही बैठे रहे ज्ञापन लेने आये कुंडा नायाब तहसीलदार साकेत एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इंजीनियर नेताम ने पांच दिन के भीतर निर्माण करवाने की बात कही तब जाकर ग्राम वाशी सड़क से हटे आगे अश्वनी यदु ने कहा की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यह मार्ग बनी है। अगर पांच दिन के अंदर कार्य पूर्ण नहीं हुवा तो मुख्यमंत्री का निवास घेराव किया जायेगा। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजित जोगी युवा मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष अतुल राज जिला उपाध्यक्ष अंजोर दास जिला उपाध्यक्ष नरोत्तम खांडे दीपक बंजारे उत्तम साहू मोहित मल्लाह महादेव साहू एवं ग्राम वाशी कृष्णा साहू ओम प्रकाश साहू सूरज साहू सुमन साहू भागीरथी ग्राम पटेल बल्लु साहू रोहित साहू धनी राम चंद्रवंशी सोन कुमार साहू रामफल साहू बहोरीक साहू जीवन साहू हगरु साहू लव कुमार सूरज पुनीत भुनेश्वर साहू चिंटू दिनेश साहू बीसउक निर्मलकर अमित निर्मलकर रघुनन्दन साहू अजय वासुदेव सुख चैन नारद संजय सोनू रोशन नेतराम जैन चंद्राकर एवं समस्त ग्राम वाशी उपस्थित रहे।