ChhattisgarhINDIAखास-खबर

अपने परिवार से बिछड़ कर भटक रहे बालक का रिस्क्यू कर पैरालीगल वालंटियर गोलू ने पहुंचाया चाइल्ड हेल्पलाइन राजनंदगांव, मिल पाएगा प्रिजन से

खैरागढ़ 30 मई 2024/
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर छत्तीसगढ़ व अध्यक्ष सुषमा सावंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार , अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ एवम सचिव हेमंत कुमार रात्रे के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, लोक अदालत एवं  नालसा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगांव के पीएलवी मोहनी साहू और चंचल जंघेल से सूचना मिला कि एक 12 – 13 वर्ष का बालक अपने परिवार से बिछड़ कर हैदराबाद के बस स्टेशन में घूम रहा था जिसको हैदराबाद से कांकेर जाने वाली बस के कंडक्टर ने उसको घूमते हुए भटकते हुए देखकर के अपने बस में बिठा लिया है और वह छत्तीसगढ़ ला रहा है कंडक्टर द्वारा भटकते बालक को देखकर पूछा गया है कि वह कहां का रहने वाला है तो उसने अपने गांव का नाम हाट बंजारी छुरिया बताया यह छत्तीसगढ़ के इलाके का है जान करके उसे कंडक्टर ने अपने बस में उसको बिठा लिया और व्हाट्सएप में मैसेज वायरल किया गया कि इस वक्त यह बच्चा हमारे बस में है और संबंधित जिसको सूचना मिले वह हमसे संपर्क करें करके तो जिसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगान को मिली और उसने पीएलबी गोलूदास साहू को संपर्क किया तत्पश्चात पैरालीगल वॉलिंटियर साहू ने तुरंत एक्शन लेते हुए उक्त बस का इंतजार नया बस स्टेशन खैरागढ़ में करते हुए थाना खेरागढ़ को भी सूचित किया गया और जैसे ही बस 3:30 बजे खैरागढ़ नया बस स्टेशन में पहुंचा वहां से उस बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया तत्पश्चात उसको प्रेम से चाय नाश्ता करवा करके उसे जांच पड़ता किया गया कि वह कौन है कहां भटक रहा था और माता-पिता का क्या नाम है तो उसने धीरे-धीरे करके पूरी जानकारी बताना शुरू किया और उसने अपना नाम धीरज कुमार साहू और अपने मां-बाप का नाम और नंबर भी दिया जिससे उसके पिताजी से संपर्क कर उनको उनके बच्चे के बारे में बताया गया तो उसने बताया कि वह उनके माता-पिता जो हैं हैदराबाद खाने कमाने गए हुए हैं तो जाने के दौरान बच्चा जो है छूट गया था बिछड़ गया था बच्चे को संभाल कर रखना रखने के लिए निवेदन किया और बोला कि मैं अगले दिन की गाड़ी पकड़ कर के जो है राजनांदगांव पहुंच जाऊंगा अतः पीएलवी साहू द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन राजनांदगांव में संपर्क किया गया और थाना खेरागढ़ के थाना प्रभारी प्रतिभा लहरे और आरक्षक शिवकुमार वर्मा के सहयोग से उसको देर शाम तक चाइल्ड लाइन राजनांदगांव में ले जाकर के छोड़ा गया अब अगले दिन सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी और उक्त कमेटी के माध्यम से उनके पिताजी जब राजनांदगांव पहुंच जाए हैदराबाद से राजनांदगांव पहुंच जाएंगे तो उनका बच्चा उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page