नाबालिग का अपहरण कर तेंलगाना में एक वर्ष से छुपाकर रखे, आरोपी के कब्जे से पीडीता को सकुशल बरामद कर थाना झलमला पुलिस द्वारा परिजनो को सुपुर्द किया गया।


नाबालिग का अपहरण कर तेंलगाना में एक वर्ष से छुपाकर रखे, आरोपी के कब्जे से पीडीता को सकुशल बरामद कर थाना झलमला पुलिस द्वारा परिजनो को सुपुर्द किया गया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिह के द्वारा काईम मिटिंग में, महिला संबंधी अपराध में थाना प्रभारी / विवेचक को पुर्ण गंभीरता से प्रकरण के निकाल हेतु आवश्यक कार्यावाही किये जाने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना झलमला पुलिस द्वारा पीड़ीता का लगातार पतातलाश किया जा रहा था, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमान कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में प्रकरण के नाबालिग पीडीता को आरोपी छोटू यादव के कब्जे से बरामद किया गया व आरोपी छोटू यादव पिता खेलन यादव उम्र 27 वर्ष निवासी सरईपतेरा थाना रेगाखार के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से, पाक्सो एक्ट sc / st एक्ट व भा.द.वि की अन्य धाराओं के तहत आरोपी को विधिवत गिर किया गया और न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। संपूर्ण कार्यावाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमित नेताम आर.क.656 धर्मेन्द्र मेरावी व सायबर सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी एवं थाना टीम का सराहनीय योगदान रहा।