पांडातराई: गला काटकर अधेड़ की हत्या..अंजाम देने के बाद बदमाश फरार..पढ़े पूरी खबर

पांडातराई: गला काटकर अधेड़ की हत्या..अंजाम देने के बाद बदमाश फरार..पढ़े पूरी खबर
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा: कबीरधाम में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर अधेड़ शख्स की हत्या गला काटकर कर दी. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हत्यारों का कोई सुराग पुलिस को अबतक नहीं मिला है.
गला काटकर अधेड़ की हत्या:जिस शख्स की हत्या की गई उसकी उम्र 40 साल के करीब है. हत्या के वक्त घर में कोई और मौजूद नहीं था. मृतक का बेटा जब घर वापस लौटा तब उसने घर के आंगन में पिता की लाश पड़ी देखी. वारदात के वक्त मृतक का बेटा जंगल में गायों को चलाने के लिए गया था. देर शाम जब बेटा घर आया तो सामने पिता की लाश पड़ी देखी.
घटना की सूचना सोमवार की देर शाम हमें मिली. घटनास्थल पर जाकर हमने जांच शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पहले पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जांच जारी है
2 दिन के भीतर 2 हत्याएं:बीते 48 घंटों के भीतर कवर्धा जिले में दो हत्याएं हो चुकी हैं. लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों की वजह से लोग दहशत में हैं. जिस अधेड़ की गला रेतकर हत्या की गई वो पांडातराई थाना के महली गांव का रहने वाला था. परिवार के लोगों से पुलिस पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि हत्यारे कौन हो सकते हैं. पुलिस किसी पुरानी रंजिश को भी घटना से जोड़कर जांच कर सकती है. परिवार वालों के अलावा पुलिस आस पड़ोस के लोगों के बयान भी ले सकती है.