World
Afghanistan: तालिबान के लड़ाकों ने खोद निकाली 21 सालों से जमीन में दबी हुई कार, अब इसे नेशनल म्यूजियम में रखा जाएगा

Afghanistan: साल 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान जब सत्ता में आया तो उसने अपने संस्थापक की कार को खोजने का फैसला किया। इसके बाद कार की तलाश शुरू हुई जो जाबुल प्रांत से बरामद हुई है। कार प्लास्टिक से लिपटी हुई मिली। खबरों के अनुसार कार ठीक स्थिति में