BIG NewsChhattisgarhRajnandgaon
आकाशीय बिजली गिरी, 10 मवेशियों की मौत


आकाशीय बिजली गिरी, 10 मवेशियों की मौत

राजनांदगांव– खैरागढ़ से 5 किमी दूर ग्राम पंचायत मुतेड़ा के आश्रित ग्राम नवागांवकला में बिजली गिरने से 10 मवेशियों की मौत हो गई। शनिवार की शाम 7.30 बजे शुरु हुई बारिश के दौरान यह हादसा हुआ। ग्रामीणों को बिजली की तेज कड़कड़ाहट सुनाई और दिखाई दी। बारिश थमने के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो यहां बरगद के पेड़ के नीचे मवेशी मृत पड़े थे। घटना शात तकरीबन 7.30 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना खैरागढ़ में दे दी है गौरतलब है कि बीते दो दिनों से क्षेत्र में मौसम बदला हुआ है। यहां रोजाना शाम को बारिश हो रही है। शुक्रवार की दोपहर यहां ओले पड़े। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की हुई है।