स्वामी आत्मानंद विद्यालय गंडई में प्रवेश प्रारंभ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
गंडई पंडरिया – नगर के पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय, गण्डई, जिला – खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई (छ.ग.) में सत्र 2025-26 हेतु दिनांक 10 अप्रैल 2025 से नवीन छात्रों के प्रवेश हेतु पोर्टल प्रारंभ हो गया है। इच्छुक पालकगण अंतिम तिथि दिनांक 05 मई 2025 तक ऑनलाईन सेजेेस पोर्टल के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। कक्षा 01 में 50 सीट, कक्षा 6वी, 8वी, 9वीं में 2-2 सीट रिक्त है। शासन के नियमानुसार रिक्त सीट में 50 प्रतिशत बालिकाओं को, 25 प्रतिशत बी.पी.एल. परिवार एवं 25 प्रतिशत मुक्त सीट है। निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा। दिनांक 05 मई 2025 से दिनांक 10 मई 2025 तक लॉटरी संभावित तिथि है, लॉटरी के उपरांत दिनांक 11 मई 2025 से दिनांक 15 मई 2025 तक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन विद्यालय समय में किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये पालकगण प्रवेश प्रभारी श्री शुभम सिंह (प्राथमिक प्रधानपाठक), सुश्री किरण ठाकुर(व्याख्याता), हेमंत कुमार (सहा.शिक्षक), श्रीमती ममता सोनी (सहा.शिक्षक) से संपर्क कर सकते है। संस्था के प्राचार्य श्री पवन कुमार ददरया ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय केन्द्र सरकार की पीएमश्री योजना अंतर्गत संचालित है, जहाँ छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के साथ अनुशासन एवं छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाता है, विद्यालय पूर्णतः निःशुल्क है। अतः अधिक से अधिक पालकगण उपरोक्त योजना का लाभ उठाते हुए अपने बच्चों का विद्यालय में प्रवेश कराना सुनिश्चित करे।