उदयपुर:- शा. पूर्व मा.शाला उदयपुर और प्रा शाला कन्या उदयपुर में प्रवेश उत्सव मनाया गया।

उदयपुर:- शा. पूर्व मा.शाला उदयपुर और प्रा शाला कन्या उदयपुर में प्रवेश उत्सव मनाया गया।


विकासखंड उदयपुर जिला सरगुजा में आज दिनाँक 06/07/2023 को शाला प्रवेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया ।सबसे पहले बच्चो को नए सत्र की ड्रेस और पुस्तक का वितरण किया गया सभी बच्चे पुस्तक और ड्रेस पाकर उत्साहित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा ग्राम के गणमान्य नागरिकों और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों श्री अनुक सिंह (SMC अध्यक्ष), श्रीमती शांति राजवाड़े जनपद सदस्य , श्रीमती नीरा देवी , धनेश्वरी, सावित्री , ललिता , पुष्पलता , सुषमा , बसंती देवी और अन्य पालक के द्वारा किया ,साथ में मा.शाला प्रधान पाठक श्री अशोक कुमार सोनी , प्रा.शाला प्रधान पाठक श्रीमती मनोज देवी , शिक्षकगण श्रीमती सीमा सिंह , श्रीमती अंजली सरिता बड़ा , श्रीमती अनिता उपाध्याय , श्रीमती मंजूषा लकड़ा , श्री अमेश्वर दास एवं श्री दुर्गेश सोनी उपस्थित थे। शिक्षको और अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों के माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया गया ,साथ में लडडू के द्वारा मुंह मीठा कराया गया ,बच्चो को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही नवाचार हमारे बगिया के नए फूल कार्ड लगाकर उनका स्वागत किया गया ।इस अवसर पर बच्चे बहुत खुश रहे। प्रधान पाठक श्री अशोक कुमार सोनी ने ग्रामीण जनों से नियमित रूप से बच्चो को शाला भेजने की अपील किया गया अंत में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने और नियमित स्कूल आने को कहा। उसके पश्चात सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई बच्चो को लडडू का वितरण किया गया।सभी की सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।