उदयपुर:- मा. शाला और प्रा.शाला पेंडरखी में प्रवेश उत्सव मनाया गया।

उदयपुर:- मा. शाला और प्रा.शाला पेंडरखी में प्रवेश उत्सव मनाया गया।


उदयपुर:- विकास खंड उदयपुर जिला सरगुजा के अन्तिम छोर में बसे ग्राम पेंडरखी में शाला प्रवेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया ।सबसे पहले बच्चो को नए सत्र की ड्रेस और पुस्तक का वितरण किया गया सभी बच्चे पुस्तक और ड्रेस पाकर उत्साहित हुए ।सभी बच्चो को शिक्षको के पहल पर टाई और बेल्ट का वितरण किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा और ।ग्राम की वरिष्ठ नागरिक मोहर साय मझवार के द्वारा किया ,साथ में प्रभारी प्रधान पाठक सुनील कुमार यादव ,शिक्षक गण सुगंध सिंह प्रदीप कुजूर , शिक्षिका श्रीमती कामख्या सिंह और ग्राम के नागरिक सामिल हुए।बच्चो शिक्षको और अतिथितियो के द्वारा माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया गया ,साथ में लडडू के द्वारा मुंह मीठा कराया गया ,बच्चो को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर पालकों की स्वास्थ्य जांच किया गया ।कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के शिक्षक गोविंद लकड़ा,विजय यादव ,महेश राम सालमोंन केरकेट्टा उपस्थित रहे।साथ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन गण ,महिला समूह के सदस्य ,पालक बच्चो के माता पिता और ग्रामीण सामिल हुए ।एक शाला त्यागी बच्चे का विशेष प्रवेश दिलाया गया ,नव प्रवेशी बच्चो की याद को संजोने के लिए उनके दोनो हाथ की निशान का चिन्ह लिया गया इस अवसर पर बच्चे बहुत खुश रहे। । प्रभारी प्रधान पाठक सुनील कुमार यादव ने ग्रामीण जनों से नियमित रूप से बच्चो को शाला भेजने की अपील किया गया अंत में शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया उसके पश्चात सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई बच्चो को लडडू का वितरण किया गया।सभी की सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा आभार प्रदर्शन सुगंध सिंह शिक्षक के द्वारा किया गया।

