शासकीय प्राथमिक शाला जीराटोला (अचानकपुर ) में बच्चों के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

प्राप्त जानकारी अनुसार जिला केसीजी छुईखदान विकास खंड के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम जीराटोला (अचानकपुर) में प्राथमिक शाला में बच्चों को गणवेश, तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर बच्चों में काफी खुशियां एवं उत्साह देखने को मिला बच्चों के लिए अपने नए कक्षाओं में जाने का स्कूल में प्रथम दिन था। एवं शिक्षक शिक्षिकाएं वह जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को प्रवेश उत्साह की शुभकामनाएं दी गई व साथ ही साथ पालकों को बच्चों को समय देने, रोज बच्चो को स्कूल भेजने, स्वच्छ कपड़े, भोजन कराकर स्कूल भेजने जैसे विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रेमलाल साहू, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज साहू , प्रधान पाठिका विद्या चंद्राकार, शिक्षिका रानी देवागन, रसोईया दीदी व ग्राम के पालक महिला एवं पुरुष,बच्चे गण उपस्थित रहे।