ChhattisgarhKabirdham
विजय संकल्प रैली में रमन सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए भावना बोहरा को विजयी बनने हेतु जनता से समर्थन मांगे

विजय संकल्प रैली में रमन सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए भावना बोहरा को विजयी बनने हेतु जनता से समर्थन मांगे

आज पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत स्कूल ग्राउंड, पांडातराई नगर में आयोजित विजय संकल्प रैली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री Dr Raman Singh जी ने जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में उपस्थित विशाल जनसमूह का उत्साह, जोश और ऊर्जा देखकर अभिभूत हूँ। ये विपुल जनसमूह ही पंडरिया के परिवर्तन का उद्घोषक है। आने वाले समय में जन आशीर्वाद से भ्रष्ट तंत्र का अंत और सुशासन का कमल खिलकर रहेगा। हर वर्ग की आशाओं के अनुरूप सकारात्मक बदलाव होना तय है।
इस अवसर पर कवर्धा जिला अध्यक्ष अशोक साहू जी एवं बूथ व प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी, कर्मठ कार्यकर्ता व सम्मानित जन उपस्थित रहे।
