छात्राओं को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया जागरूक

कबीरधाम जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को महिला एवं बालक/बालिकाओं से संबंधित अधिकारों तथा “गुड टच बैड टच” के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया
पुलिस टीम को खाकी वर्दी में देख छात्राओं ने जताई पुलिस बनने की इच्छा।

कवर्धा। जिले की महिला एवं बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक करने हेतु अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत सोमवार को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं महिला सेल टीम के द्वारा शहर के रामनगर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंच कर विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को उनके अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा छात्राओं को अपना परिचय देते हुए जानकारी दिया गया कि इंटरनेट, मोबाइल एवं विभिन्न ऑनलाइन ऐप का यदि इस्तेमाल करते हैं, तो सबसे पहले अपने तथा अपने परिवार जनों की आपसी गोपनीयता को किसी अन्य को साझा ना करें, अनजान व्यक्ति से दोस्ती कदापि ना करें, ना ही उनके द्वारा दिए गए प्रलोभन में आना चाहिए कहकर “गुड टच बैड टच” के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधित अधिकारों की जानकारी दी गई।

अनुशासन और यूनिफॉर्म भी कर सकता है जागरूक : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे
आवासीय विद्यालय की छात्राओं के द्वारा पुलिस टीम के यूनिफॉर्म को देखकर बड़े होकर पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा बच्चों को कहा गया कि जिस प्रकार आप सबको पुलिस की खाकी वर्दी अपनी और आकर्षित करती है, ठीक उसी प्रकार आज जो बहुत से बच्चे शिक्षा से किसी ना किसी कारण से वंचित हैं, उन्हें भी आपको अपना स्कूल का यूनिफार्म एवं स्कूल के बारे में तथा शिक्षा के विषय में जानकारी देकर शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा तभी हमारा गाँव शहर जिला व राज्य लगातार आगे बढ़ सकता है कहा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के कुशल नेतृत्व में महिला सेल प्रभारी विजया कैवर्त्य, आर.रोमन चंद्रवंशी, महिला आरक्षक रेवती साहू, चालक आरक्षक आशीष चंद्रवंशी, तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय विकासखंड कवर्धा जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ से शिक्षिका श्रीमती संगीता सिंह अधिक्षिका, कांचनी मिश्रा, मालती गर्ग एवं अधिक संख्या में स्कूली छात्राएं उपस्थित थे।