ChhattisgarhINDIAखास-खबर

प्रमाणित बीज उत्पादन से किसानों को अतिरिक्त आमदनी

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार

पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त

प्रमाणित बीज से अधिक उपज

खैरागढ़ 30 अगस्त 2025// छत्तीसगढ़ शासन के उपक्रम राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा खरीफ मौसम में प्रमाणित बीज उत्पादन कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इस योजना से जुड़ने पर किसानों को सामान्य खरीदी दर की तुलना में अधिक लाभ मिलता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार प्रमाणित बीज के उपयोग से पारंपरिक बीज की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत तक अतिरिक्त उपज प्राप्त होती है।

पंजीयन एवं प्रक्रिया

जिन किसानों के पास कम से कम 2.5 एकड़ भूमि है, वे मामूली शुल्क पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था में पंजीयन करा सकते हैं। बीज उत्पादन से संबंधित तकनीकी जानकारी और मार्गदर्शन प्रमाणीकरण अधिकारी किसानों को उपलब्ध कराते हैं। फसल कटाई के बाद बीज प्रक्रिया केंद्र में धान जमा कराने पर एक सप्ताह के भीतर कुल मूल्य का 60 प्रतिशत अग्रिम भुगतान किया जाता है, जबकि शेष 40 प्रतिशत राशि बीज परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर लगभग दो माह में दी जाती है।

किसानों को अतिरिक्त लाभ

पिछले खरीफ सीजन में प्रमाणित बीज उत्पादन कार्यक्रम से जुड़े किसानों को शासन की समर्थन मूल्य दर की तुलना में मोटे धान पर ₹743, पतले धान पर ₹911 और सुगंधित धान पर लगभग ₹1,344 प्रति क्विंटल अतिरिक्त लाभ मिला। इससे किसानों को प्रति एकड़ लगभग ₹15,600 और एक हेक्टेयर पर करीब ₹40,000 अधिक आय अर्जित हुई। यही वजह है कि यह योजना किसानों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो रही है।

वर्तमान में शासन स्तर पर उत्पादन अनुदान बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। अंतिम स्वीकृति के बाद किसानों की आय और अधिक बढ़ेगी। इच्छुक किसान 31 अगस्त तक अपने जिले के बीज प्रक्रिया केंद्र में संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page