अपर कलेक्टर ने किया ग्राम अकरजन में डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण


AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

खैरागढ़ 29 सितंबर 2024// अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल ने तहसील खैरागढ़ के ग्राम अकरजन में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एग्रीस्टैक योजना के तहत संचालित डिजिटल माध्यम से कृषि सर्वेक्षण के कार्यों का अवलोकन किया।
अपर कलेक्टर श्री पटेल ने इस कार्य में लगे संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करने निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि जिला खैरागढ़-छुईखदान- गंडई के अंतर्गत तहसील खैरागढ़ के 171 ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जा रहा है। डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत ग्राम के सभी प्रकार के भूमि का एग्री स्टॉक ऐप से सर्वे किया जाता है। सर्वे का कार्य स्थानीय अमले द्वारा किया जा रहा है। हल्का पटवारी प्रतिदिन सर्वेयर को सर्वे खसरा अलॉट करते है। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पींचा तहसीलदार खैरागढ़ श्रीमती मोक्षदा देवांगन उपस्थित थे।