अपर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश



मौसमी बीमारियों तथा मलेरिया डायरिया आदि से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रभावित इलाकों की लगातार मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

खैरागढ़, 23 जुलाई 2024// कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी शासकीय संस्थानों में शासन के निर्देश अनुरूप विशिष्ट व्यक्तियों के चित्र प्रदर्शित करने एवं ग्राम, विकासखंड और जिला स्तर के समस्त शासकीय कार्यालयों में उपयोग में आने वाले प्रपत्रों में नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान गण्डई का नाम प्रतिस्थापित करने के साथ ही प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए है। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों की आधारभूत संरचना की जांच कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए। साथ ही लंबित पेशन प्रकरणों के निराकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पटेल ने मौसमी बीमारियों तथा मलेरिया, डायरिया आदि से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रभावित इलाकों की लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा है। उन्होंने जिले में लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागो को पूर्व तैयारी करने तथा ग्राम स्तर के कर्मचारी को सतर्क रहते हुए सूचना लेने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पटेल ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार और भू-अर्जन अवार्ड के अनुरूप राजस्व अभिलेखों में दुरूस्ती कर संबंधित हितग्राहियों को संशोधित अभिलेख की प्रति प्रदान करने राजस्व अधिकारियों से कहा गया है। साथ ही राजस्व नक्शों में सुधार के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए भी विशेष अभियान चलाने कहा गया है। बैठक में वर्षा की स्थिति एवं खरीफ फसलों की बुआई और खाद-बीज वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल, मुख्यमंत्री जन शिकायत एवं कलेक्टर समक्ष प्राप्त जनशिकायतों, मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर वन मंडलाधिकारी आलोक तिवारी, सयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, प्रभारी उप संचालक उद्यान रविन्द्र कुमार मेहरा, जिला स्वास्थय अधिकारी थे