नवजागरण की मिसाल कायम कर रहा है, जीराटोला का आदर्श युवा मंडल ग्रुप :


गंडई से महज 16 किलोमीटर दूर जीरा टोला चुचरुंगपुर के आदर्श युवा मंडल जीराटोला, जंगलों में बसे एक ऐसा गांव जीराटोला चुचरुंगपुर में रहने वाले युवाओं और दानदाताओ के सहयोग से एक बार फिर गरीब बच्चों को पुस्तक कॉपी पेन पेंसिल जैसे अध्ययन सामग्री देकर उन्हें शिक्षा की ओर बांधे रखने का मिसाल पेश की है यह युवा भयंकर को रोना काल में बच्चों को लगातार 9 महीने तक शिक्षा भी दिए जिसके लिए उन्हें शिक्षा दाता सम्मान भी दिया गया साथ ही इन युवाओं के द्वारा गरीब जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन सामग्री देकर उन्हें राहत पहुंचाने का भी काम किया। इन युवाओं में मनोज साहू एक ऐसा युवा है जिन्होंने अब तक अपने युवाओं के साथ मिलकर स्वयं 19 बार रक्तदान कर चुका है और अपने आदर्श युवा मंडल के साथ मिलकर करीब 200 से अधिक लोगों को रक्त दिलवाकर मानवता का परिचय दे चुका है ये युवा मदद कर रहे हैं मनोज साहू, यशवन्त साहू, राकेश,नारद,कन्हैया, वेद, विशेष, अमित,चतुर, शिव अन्य साथीगण।