Entertainment
अभिनेत्री गरिमा यागनिक करेंगी मनोज वाजपेयी के साथ फिल्म ‘साइलेंस’ से बॉलीवुड में डेब्यू

अभिनेता गरिमा याग्निक, मनोज वाजपेयी के साथ ‘साइलेंस… कैन यू हियर इट’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी। जी5 पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्म में प्राची देसाई और अर्जुन माथुर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।