नयी चमक रक्तदान समिति के सक्रिय सदस्य ने जन्मदिन पर किया रक्तदान व अनाथ बच्चों को को किया वस्त्र दान

नयी चमक रक्तदान समिति के सक्रिय सदस्य ने जन्मदिन पर किया रक्तदान व अनाथ बच्चों को को किया वस्त्र दान
कवर्धा। नयी चमक रक्तदान समिति के सक्रिय सदस्य टिकेश्वर जायसवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरत मन्द मरीज के लिए रक्तदान किया और कहा कि मैं अपने हर जन्मदिन में रक्तदान करूँगा और लोगो प्रेरित हो इस भाव को लेकर समिति के युवा साथी अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर रहे है ।

ज्ञात हो कि नयी चमक चमक रक्तदान के जिला अध्यक्ष भी अपने हर जन्मदिन में रक्तदान कर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करते है इसी तारतम्य में समिति के बहुत से सक्रिय सदस्य अपने जन्मदिन पर रक्तदान करते है साथ ही अनाथ आश्रम जाकर अनाथ बच्चों को नये कपड़े व मिठाई दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरीश साहू , टिकेश्वर जायसवाल,हरिशंकर सिन्हा जी,खेमसरन सिन्हा, मुकेश,गणेश,अशोक आदि उपस्थित रहे।
