सक्रिय पत्रकार संघ कबीरधाम ने ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाई स्वतंत्रता दिवस

सक्रिय पत्रकार संघ कबीरधाम ने ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाई स्वतंत्रता दिवस

कवर्धा। प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ जिला इकाई कवर्धा ने जिला कार्यालय में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाई स्वतंत्रता की 76 वर्षगांठ।
संगठन के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम मां भारती और वीर शहीदों के तैल चित्र की पूजा कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सक्रिय पत्रकार संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष विकास सोनी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाकर भारत की आन-बान-शान तिरंगे को सलाम कर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया।

जिला अध्यक्ष विकास सोनी ने संबोधन में सदस्यों सहित देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के लिए बलिदान हुए अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही पत्रकारों के हित के लिए और कलम की रक्षा के लिए हमेशा पूरा संगठन एक होकर भारत के निर्माण में अपनी कलम के माध्यम से योगदान देते रहने का संकल्प लिया। ध्वजारोहण के बाद सक्रिय पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण में सक्रिय पत्रकार संघ के संरक्षक और जिले के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र चंद्रवंशी, वरिष्ठ पत्रकार रूपेश चंद्रवंशी, का. अध्यक्ष फिरोज खान, उपाध्यक्ष रिंकु महोबिया, आशु चंद्रवंशी, जावेद खान ,रामावतार साहू , कमलनाथ योगी, पवन तिवारी, राजेश साहु, अजय जांगड़े सहित सक्रिय पत्रकार संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
