थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0)
दिनांक 17.07.2024
आरोपी से आबकारी एक्ट में कुल 30 पौवा कीमती 2700 रूपये एवं बिक्री रकम 630 रूपये को जप्त किया गया
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (आई.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ उपनिरीक्षक मोरजध्वज देसमुख एवं साइबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह नेतृृत्व मे अवैध शराब एवं जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 17.07.2024 को थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियो के विरूद्ध अभियान के तहत अधिक मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने हेतु धरमपुरा शराब भठ्ठी के सामने नरेन्द्र सोनी के काम्पलेकस के पास खैरागढ में अवैध शराब खरने की सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा टीम बनाकर मौके पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में आरोपी लोकेश ढीमर पिता अशोक ढीमर उम्र 24 साल साकिन वार्ड न 06 कुम्हारपारा खैरागढ़ को अवैध शराब बिक्री हेतु रखे पकडा गया जिसके कब्जे से 30 पौवा शोले देशी प्लेेन शराब मात्रा 5.400 एमएल शराब कीमती 2700/-रूपये एवं बिक्री रकम 630 रूपये जुमला 3330 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी लोकेश ढीमर से शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जिससे आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपियो से पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 282/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 कमलेश बनाफर, प्रधान आर0 737 सुरेश चंद्रवंशी 1416 कमलेश श्रीवास्तव ,आर0 1581 त्रिभुवन यदु, आर0 156 प्रदीप यादव, आर0 1674 विजय कुर्रे आर0 518 अनिल धुर्वे एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही है।