बहुउद्देशीय केंद्रों के संचालन हेतु जिला स्तर पर तैयार हुई कार्ययोजना


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी, पीवीटीजी वर्ग के बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष पहल
खैरागढ़ 26 जुलाई 2025//
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय केंद्र (MPC) की मानक संचालन प्रक्रिया को लेकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के अंतर्गत चयनित ग्राम तुम्हड़ादाह नवागांव (ग्राम पंचायत सिंगारपुर), मरकाटोला (ग्राम पंचायत चोभर) एवं दल्ली (ग्राम पंचायत गोलरडीह) में स्थापित बहुउद्देशीय केंद्रों के प्रभावी संचालन हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि उक्त केंद्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए तथा आवश्यकता अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाए। स्वास्थ्य विभाग को उप स्वास्थ्य केंद्र अथवा पीएचसी का संचालन प्रारंभ करने तथा एएनएम की पदस्थापना हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग को बैगा बसाहटों में निवासरत पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) वर्ग के बच्चों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एमपीसी भवनों में स्कूल संचालन की व्यवस्था करने हेतु कहा गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को कौशल विकास और उद्यमिता के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वन विभाग को पीवीटीजी समुदाय के सहयोग हेतु आवश्यक विभागीय बैठक आयोजित कर उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
यह बैठक जनजातीय और दूरस्थ अंचलों में निवासरत समुदायों को एक ही परिसर में बहुविध सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में आयोजित की गई, जिससे उनके समग्र विकास को गति मिल सकेगी।