थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही: महिला को मानसिक व शारीरिक रूप प्रताड़ित करने वाले आरोपी दिलीप महिलांगे एवं रजन बाई कोठले गिफ्तार

थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही: महिला को मानसिक व शारीरिक रूप प्रताड़ित करने वाले आरोपी दिलीप महिलांगे एवं रजन बाई कोठले गिफ्तार

छुईखदान। प्रार्थिया ने दिनाॅक 27/09/2022 को थाना छुईखदान आकर अपने पति दिलीप महिलांगे द्वारा रजन बाई कोठले को दूसरी पत्नि बनाकर रखने एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घर से निकल जाने नही तो जान सहित मारने की धमकी देना एवं मारपीट करना तथा अपने पिता से जमीन का हिस्सा एवं पैसा लेकर आना पैसा नही लाने पर जान सहित मारने की धमकी देकर घर से निकाल देने से परेशान होने संबंधित लिखित शिकायत आवेदन पत्र दी थी जिसे महिला सेल राजनांदगांव से काउसलिंग कराने के पश्चात भी आवेदिका को उसके पति द्वारा अपने साथ नहीं रखने से इंकार किया महिला सेल राजनांदगावं से प्रार्थिया द्वारा कानूनी कार्यवाही चाहने रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवेदिका शिकायत आवेदन पर आरोपी दिलीप महिलांगे एवं रजन बाई कोठले के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।जिसके संबंध में माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के द्वारा महिला संबंधित मामला होने से विवेचना हेतु महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश देकर आरोपीयो को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपीयो से घटना के बारे में पूछताछ किया गया जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया पश्चात आरोपी दिलीप महिलांगे पिता कन्नूराम उम्र 46 साल निवासी तेकाडीह थाना छुईखदान एवं रजन बाई कोठले पिता हरिलाल उम्र 40 साकिन दिलीपपुर थाना खैरागढ जिला केसीजी छ.ग. को आज दिनांक 08/02/23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में महिला प्रधान आर. शिमला उसारे प्र आर. कमलेश श्रीवास्तव, आर. विनोद पोर्ते एवं मआर. झमित ठाकुर का महत्तवपूर्ण भुमिका रही।