जुआडियों के विरूद्ध थाना गण्डई की कार्यवाहीथाना क्षेत्र के 04 जुआडियों के विरूद्ध कार्यवाही


दिनांक 19.02.2024
थाना गण्डई जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बंसल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टाॅप द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से 52 पत्ती ताश खेल रहे जुआडियों को टाउन/देहात भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि बिंदा घाट पटेल पारा गंडई के पास कुछ जुआडियान तास खेल रहे है कि मौके पर थाना स्टाफ व गवाहन के घेरा बंदी कर बिंदा घाट पटेल पारा गंडई के पास जाकर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें 52 पत्ती ताश पर हार जीत का दांव लगाकर तास खेल रहे जुआडियान (01) कुमार पटेल पिता सदाराम पटेल उम्र 48 साल साकिन वार्ड नं. 10 पटेल पारा गंडई (02) निर्भय पटेल पिता बिसेशर पटेल उम्र 53 साल साकिन वार्ड नं. 10 पटेलपारा गंडई (03) धरमु पाटले उर्फ धरमा पिता पुटु पाटले उम्र 50 साल साकिन वार्ड क्र. 08 रावणपारा गंडई (04) निर्मल पटेल पिता सदाराम पटेल उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं. 10 पटेल पारा गंडई थाना गंडई को घेराबंदी कर पकडा गया जिनके पास से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 1520 रू.जप्त कर जुआडियानों के विरूद्ध अपराध क्र. 52/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध)अधिनियम 2022 के तहत् अपराध दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से सउनि मयाराम नेताम, आरक्षक अर्जुन वर्मा, उमेंश बंजारे, मनोज बंजारे, अनिलनाथ योगी का सराहनीय योगदान रहा है।