दशरंगपुर पुलिस की अवैध शराब विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही

दशरंगपुर पुलिस की अवैध शराब विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही

02आरोपीयो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही।

आरोपियों के कब्जे से 25/ पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 3000/-रूपये व परिवहन में उपयुक्त 01 मोटरसाइकिल कीमती 20000/ रुपये कुल जुमला कीमती 23,000/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त

कवर्धा। दशरंगपुर पुलिस की अवैध शराब विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी। 02आरोपीयो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के परिवहन तथा बिक्री पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिया गया था।

जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक संतराम सोनी के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी दशरंगपुर सहायक उप.निरीक्षक संजय मेरावी के कुशल नेतृत्व में दशरंगपुर पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर आम जनों से मिलकर क्षेत्र को अपराध तथा अपराधियों से मुक्त बनाने अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर के द्वारा बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया। जिसमें आरोपी (1) रमेश निषाद पिता आत्मा राम निषाद उम्र 18 वर्ष साकिन निनवा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ.ग.)। (2) चंद्रशेखर यादव पिता नरेन्द्र यादव उम्र 26 वर्ष साकिन निनवा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ.ग.) को अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथों धर दबोचा गया।

आरोपियों के पास रखें एक नीले रंग के थैले में 25 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 3000/-रूपये के साथ पकड़ा गया। तथा आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर परिवहन में उपयुक्त 01 मोटरसाइकिल कैलिबर कावासाकी कीमती 20000 /-रूपये को जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी दशरंगपुर प्रभारी सहायक उप. निरीक्षक संजय मेरावी, स.ऊ.नि. रूपलाल पाटवी स0उ0नि0 सुनील यादव, प्रधान आरक्षक 381 सैय्यद समसेर अली, प्रधान आरक्षक 344 रूपेश देवांगन, आरक्षक 772 विजय चन्द्रवंशी, 492 श्रवण यादव, 41 कपिल धुर्वे का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडरिया-- माघी पुन्नी(डोंगरिया)मेला से पहले गन्ना रिकवरी राशि जारी करने की मांग हेतु कारखाना प्रबंधन को सौंपा गया स्मरण पत्र

पंडरिया– माघी पुन्नी(डोंगरिया)मेला से पहले गन्ना रिकवरी राशि जारी करने की मांग हेतु कारखाना प्रबंधन को सौंपा गया स्मरण पत्र पंडरिया– माघी पुन्नी(डोंगरिया)मेला से पहले गन्ना रिकवरी राशि जारी करने की मांग हेतु कारखाना प्रबंधन को सौंपा गया स्मरण पत्र ।चक्का जाम कर सड़क पर बैठे सैकड़ो किसानों के समक्ष […]

You May Like

You cannot copy content of this page