AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
खैरागढ़, 22 अक्टूबर 2024//
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार अवैध रेत खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खैरागढ़ और छुईखदान थाना क्षेत्रों में रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन वाहनों को जप्त किया गया है। जिसमें खैरागढ़ के बाजार अतरिया निवासी वाहन मालिक देवेन्द्र साहू का वाहन (नंबर CG 07 CF 9116) रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया और बाजार अतरिया के तरुण पाल का वाहन (नंबर CG 08 A2 6358) भी रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। दोनों वाहनों को खैरागढ़ थाना के सुपूर्द कर दिया गया है। इसी तरह छुईखदान थाना क्षेत्र में मनीष चन्द्राकर का वाहन (नंबर CG 04 NJ 2055) अवैध रेत परिवहन में लिप्त पाया गया। जिस खनिज विभाग ने नियमत: कार्रवाई करते हुए वाहन को जप्त कर छुईखदान थाना को सुपूर्द कर दिया गया है।