दुष्कर्म के अपराध को अंजाम देकर मौके से हो गया था आरोपी फरार

दुष्कर्म के अपराध को अंजाम देकर मौके से हो गया था आरोपी फरार
AP न्यूज : आरोपी के द्वारा दुष्कर्म के अपराध को अंजाम देकर 8 माह से पुलिस को कर रहा था गुमराह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को थाने में दर्ज पेंडिंग अपराधों का प्रतिदिन निराकरण कर जानकारी देने कहा गया है, साथ ही बालक,बालिकाओं तथा महिला संबंधी अपराध के विवेचना में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर केस डायरी लेकर कार्यालय आने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि जल्द से जल्द पेंडिंग अपराधों का निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा सके। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन.के.बेंताल के दिशा निर्देश में थाना कुंण्डा में दर्ज अपराधों का निराकरण जल्द से जल्द कर, आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 223/2020 धारा 376 (2)ढ,506भादवि 4,6, पॉस्को एक्ट के प्रकरण मे आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिला है। जिसमें पीड़िता के द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना कुंण्डा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। कि आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ दिनांक 02/02/2020 से 20/11/2020 तक आरोपी लक्ष्मीकांत चंद्रवंशी पिता कुमार चंद्रवंशी उम्र -31 वर्ष निवासी हथमुड़ी थाना कुंण्डा के द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता था। जिससे मैं अब 07 माह की गर्भवती हो गई हूं जिसके विरुद्ध मैं सख्त से सख्त कार्यवाही चाहती हूं कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था जिसका पता तलाश मंडला, (म. प्र.)पुणे (महाराष्ट्र )एवं सरहदी जिलों मे लगातार पतासाजी किया जा रहा था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर पुनः नए सिरे से आरोपी के पता तलाश हेतु टीम गठित कर लखनऊ उत्तरप्रदेश,रवाना किया गया, तथा मुखबिरो से लगातार चर्चा कर आरोपी के विषय में जानकारी प्राप्त कर आरोपी को लखनऊ उत्तरप्रदेश में होने की सूचना पर तत्काल विशेष टीम को उक्त आरोपी के तलाश हेतू रवाना किया गया। जिस पर पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई और दिनांक 13/07/2021 को लखनऊ से आरोपी लक्ष्मीकांत चंद्रवंशी पिता कुमार चंद्रवंशी उम्र 31 साल निवासी हथमुड़ी थाना कुंडा को पकड़कर जिला कबीरधाम लाकर विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया, तथा आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना कुंण्डा प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवनारायण यादव प्र. आर. बद्री मरकाम आरक्षक अरुण बघेल, चंद्रशेखर चंद्राकर,तोरन कश्यप, मनोज शर्मा, दिलीप लहरे, अजय चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।