अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया आरोपी

अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया आरोपी

आरोपी के कब्जे से 35 पव्वा(6.300 बल्क लीटर) देसी प्लेन शराब किया गया जप्त
आरोपी से जप्त शराब की कीमत ₹ 2800₹
गिरफ्तार आरोपी -गंगाराम देवांगन पिता चमरू देवांगन पता गोपिबंद पारा पंडरिया
विवरण- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 03.03.2023 जरिए मुखबिर सूचना मिला की गोपिबंद पारा में गंगाराम देवांगन अवैध रूप शराब बिक्री करने शराब रखा है।
सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना पंडरिया पुलिस स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही कर मुखबिर के बताए अनुसार मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो पूछताछ पर अपना नाम 1. गंगाराम देवांगन पिता चमरू देवांगन निवासी गोपीबंद पारा पंडरिया बताया. जिसके घर की तालासी लेने पर एक सफ़ेद रंग के झोला एवं एक हरा रंग के झोला में 35 पव्वा(6.300 बल्क लीटर)देसी प्लेन शराब जप्त किया गया आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट धारा 34(2) की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में स.उ.नि.पंचराम वर्मा आर.शैलेन्द्र राजपूत, राजू चंद्रवंशी, सूर्यकान्त शुक्ला का विशेष योगदान रहा।


