किसान के खेत से टुल्लू पंप चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

किसान के खेत से टुल्लू पंप चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से चोरी का टुल्लू पम्प पुलिस ने किया बरामद

बोड़ला। थाना बोड़ला पुलिस के द्वारा क्षेत्रअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व जगदीश उइके पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशानिर्देशन पर लगातार कार्यवाही की जा रही।
बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम खड़ौदा खुर्द के एक किसान के खेत में लगे टुल्लू पंप की चोरी कर ली गई थी। जांच के बाद चोरी साबित होने पर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी पवन कुमार साहू निवासी खड़ोदा खुर्द की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 322 / 21 धारा 379 कायम करके पता तलास में लिया गया था मुखबिर से सूचना मिलने पर शंकर लाल व सुरेश साहू निवासी खड़ौदा खुर्द को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया।उक्त दोनों आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर कब्जे से चोरी का टुल्लू पंप बरामद कर दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।