रायपुर,स्टेट बार काउंसिल,के चुनाव अधिवक्ता संघ रायपुर, प्रबन्धकारिणी चुनाव 2021,में उड़ती उड़ती खबरों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए स्मिता पांडे भी उतरेंगी मैदान में,जानिये स्मिता पांडे के बारे में,


रायपुर,अधिवक्ता संघ के प्रबंध कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एडवोकेट स्मिता पांडे भी उम्मीदवारी कर सकतीं हैं। जानिये एडवोकेट स्मिता पांडे के बारे में राजधानी रायपुर के समता कालोनी निवासी हैं,छात्र जीवन से ही उनका रुझान रहा है,समाज के लिए कुछ करने को लेकर उनकी यही सोच,1986,87 में स्मिता पांडे रायपुर महिला महा विद्यालय की अध्यक्ष रही,दुर्ग के अंजोरा कामधेनु विश्व विद्यालय में कार्य परिषद की सदस्य भी रही,
27 जून 2019 को राजनांदगाँव में मानव तस्करी के इरादे से ले जा रहे तैतीस बच्चो को बचाने मे स्मिता पांडे का बहुत बड़ा योगदान रहा जिसके लिये राज्यपाल अनुसूईया उइके छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्मिता पांडे को सम्मानित भी किया गया था,
आप को बताते चलें वर्तमान में अखिल भारतीय गौ रक्षा महिला महासंघ की महामंत्री भी है,प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के साथ साथ पश्चिम विधानसभा युवा मोर्चा की अध्यक्ष हैं, साथ ही साथ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिबंध और प्रतितोष अधिनियम ) 2013 की धारा 4 के अंतर्गत सदस्य नियुक्त किया गया है । छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ में उनका यह तीसरा कार्यकाल है,शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में भी सदस्य नियुक्त किया गया है।
सब मिला कर ये कहा जा सकता है कि स्मिता पांडे अपने जीवन के शुरुआती दौर से ही समाज के लिए कुछ करने के लिए संघर्षरत हैं,समाज के लिए कुछ करने को लेकर बराबर संघर्ष करतीं आ रही हैं,स्मिता पांडे कई राजनीतिक संगठनों के साथ साथ सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी रहकर सामाजिक कार्यों को करना इनकी एक हॉबी है जो आज भी बरकरार है,एडवोकेट स्मिता पांडे की हमेशा कोशिश रहती है कि समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें ।