हादसों का रविवार : तीन युवतियों को वाहन ने रौंदा, तालाब में डूबने से छात्र की मौत
AP न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के तीन अलग-अलग जिलों से मौत की खबरें सामने आई है। सक्ती में मॉर्निंग वॉक कर रही तीन युवतियों को वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। बिलासपुर में तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। वहीं कवर्धा में नदी में नहाने गया युवक लापता हो गया है। रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि, सक्ती जिले में एक अज्ञात वाहन ने ननद, भाभी और सहेली को ठोकर मार दी। जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। तीनों युवतियां पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के मुक्ताराजा की है.
तालाब में डूबने से छात्र की मौत
वहीं बिलासपुर जिले में तालाब में डूबने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। चकरभाठा नयापारा निवासी ऋषभ मानिकपुरी कक्षा 6 वीं में पढ़ाई कर रहा था। दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
नदी में नहाने गया युवक लापता, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम
वहीं कवर्धा में नदी में नहाने गया मजदूर लापता हो गया है। शनिवार देर शाम से उसे खोजने की कोशिश की जा रही है। मजदूर पंडरिया ब्लॉक के ग्राम नरसिंहपुर का है रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि, पहले भी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो चुकी है। फिलहाल रेस्क्यू टीम लापता मजदूर की तलाश में जुटी हुई है।