पांडातराई :- में मनाया गया ABVP की 74 वा स्थापना दिवस

पांडातराई :- में मनाया गया ABVP की 74 वा स्थापना दिवस

AP न्यूज़ पांडातराई : ज्ञात हो की आज 09 जुलाई को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 74 वाँ स्थापना दिवस है , जिसको आज पूरे भारत वर्ष में विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिन आज विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले डोंगरिया महादेव घाट में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया । और ग्राम के लोगो को स्वच्छता से संबंधित जानकारी दिया । तत्पश्चात पांडातराई नगर के स्कुल और मैदान में वृक्षमित्र अभियान के तहत वृहद् रूप से वृक्षारोपण का कार्य किया ,जिसमे नगर के आमजन लोग भी शामिल हुए । फिर आगे की कड़ी में ABVP ने माँ सरस्वती,माँ भारतीय , और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की छाया चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर आरती किया गया। फिर ABVP का ध्वजारोहण कर , परिषद् गीत लिया गया उसके बाद , उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी द्वारा परिषद् की विशेषता बताया गया की कैसे हम abvp से जुड़ कर हम छात्र और राष्ट्र हित में काम कर सकते है । इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी, जिला क्रीडा तुलसी यादव, नगर मंत्री शेषनारायण, सह मंत्री मिथलेश जिला sfd चमन, नगर उपाध्यक्ष बिट्टू, मानस, राकेश, कमलेश किशोर, टेकचंद, हीरेद, भाऊ ओंकार, यशवंत और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


