मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में सेवा कार्य करने अभाविप कार्यकर्ता रवाना

मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में सेवा कार्य करने अभाविप कार्यकर्ता रवाना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के 50 से अधिक कार्यकर्ता मां बम्लेश्वरी मंदिर में सेवा कार्य करने रवाना।
बंता दें की चैत्र नवरात्र चल रहा है जिसमें मां बम्लेश्वरी शक्तिपीठ जोकि राजनांदगांव ज़िले के डोंगरगढ़ नामक स्थान पर दुर्गम पहाड़ी पर विराजमान हैं। जहां नवरात्र के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ दर्शन लाभ के लिए लगती है। जहां प्रशासन बड़ी मुस्तैदी के साथ भक्तजनों को दर्शन कराने का भरकस प्रयत्न करती है साथ ही मां बम्लेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर ट्रस्ट भी श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन के लिए व्यवस्था बनाती है।
अभाविप प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के स्टुडेंट फार सेवा कार्य के माध्यम से मां बम्लेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय सेवा कैंप लगाकर श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।इसी क्रम में आज दोपहर को अभाविप जिला कबीरधाम के 50 से अधिक कार्यकर्ता नवरात्र के अवसर पर मां बम्लेश्वरी मंदिर में सेवा कार्य करने निकले हैं। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रा बहनें हैं। बंता दें की मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों का जत्था पहुंचता है जिससे व्यवस्थित रुप से मंदिर में दर्शन कराना बेहद कठिन कार्य है। श्रद्धालुओं के लिए जल की व्यवस्था एवं अनेक सेवा के कार्य करने अभाविप कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
प्रमुख रुप से विभाग प्रमुख रामशरण जी तुषार चन्द्रवंशी शेषनारायण लक्ष्मण खेमलाल बिरेंद्र कृष्णा सोनू गजाधर मनीष गुरु नारायण मानस संगीता निकिता रत्ना प्रिया धरम बिट्टू प्रशांत चमन लिलाराम एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता रवाना हुए हैं।