एबीवीपी इकाई पांडातराई के द्वारा प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के विरोध में फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला

एबीवीपी इकाई पांडातराई के द्वारा प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के विरोध में फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला
AP न्यूज पंडरिया पांडातराई
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई के सामने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का फूंका पुतला।
नगर मंत्री तुलसी यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद वर्षों से लगातार मांग कर रहा है। छात्र संघ चुनाव के माध्यम से राजनीति में पृष्ठभूमि तलाशने वाले छात्रों के लिए छात्र संघ चुनाव महत्वपूर्ण भूमिका होते हैं, ऐसे में यह चुनाव उनके भविष्य का भी फैसला करते हैं। छात्र संघ चुनाव से युवा राजनीति में सक्रिय रुप से आते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं चाहते कि प्रदेश को नए युवा नेतृत्व मिले। वह युवाओं को राजनीति से दूर रखने के लिए लगातार छात्र संघ चुनाव को टाल रहे हैं। भूपेश बघेल की नीति सदैव से युवा विरोधी रही है। सहनगर मंत्री मिथलेश साहू ने भूपेश बघेल को डरपोक बताते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई की हार के डरती है।और इसलिए छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव नहीं करवा रही हैं। पुतला दहन वक्त मुख्य रूप से जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी, नगर मंत्री तुलसी यादव, सहनगर मंत्री, मिथलेश साहू, चमन निर्मलकर, अजय साहू, सोशल मीडिया प्रमुख खेमलाल साहू, मानस मिश्रा, गोपाल, कलेश्वर, धनेश, तुलेश्वर,और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।