ChhattisgarhKabirdham

विद्यार्थियों को अभी तक नहीं मिला छात्रवृत्ति का लाभ अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

News Ad Slider
Advertisement

विद्यार्थियों को अभी तक नहीं मिला छात्रवृत्ति का लाभ अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

प्रदेश प्रदेशभर के विद्यार्थियों को अभी तक नहीं मिला पोस्ट मैट्रिक एवं प्रि मैट्रिक की छात्रवृत्ति का लाभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ने कहा की छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण आज छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को समय पर नहीं मिल पा रहा है। जो की यह विद्यार्थियों के लिए दुर्भाग्य जनक है विद्यार्थी सालभर से छात्रवृत्ति की राशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं। छात्रवृत्ति में देरी के चलते शैक्षणिक संस्थानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी है। विद्यार्थियों को सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने एवं पाठ्य सामग्री क्रय करने में समस्या आ रही है। ईधर छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं से छलावा कर रही है। बेरोजगारी भत्ता के नाम पर अनेकों नियम बनाए जा रहा है। प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार का रवैया युवा विरोधी है जो प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है।

नगर उपाध्यक्ष प्रशांत बंजारे ने कहा की प्रदेश सरकार जानबूझकर एससी, एसटी ओबीसी छात्रों को मिलने वाली हर सुविधा को खत्म करने का प्रयास कर रही है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है की साल भर के बाद भी छात्रवृत्ति राशि हम आम विद्यार्थियों तक के नहीं पहुंच पाया है। जिससे विद्यार्थी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

अभाविप ने भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री के श्री मुख से हुएं घोषणाएं भी माननीय जिलाधीश महोदय के समक्ष रखा जिसमें कुई कुकदुर महाविद्यालय हेतु नवीन भवन हेतु राशि एवं कुंडा में नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना। माननीय मुख्यमंत्री कवर्धा के छात्रों से छलावा आखिर क्यों कर रहे हैं।आज वर्तमान तक देखा जाएं तो न कुकदुर में नवीन भवन का काम शुरू हुआं न कुंडा में नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया घोषणाएं मात्र ढकोसला है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सौंपा सौंपकर 03 दिवस के भीतर राशि विद्यार्थियों के खाते में अंतरण करने की मांग की हैं। यदि राशि जल्दी जारी नहीं किया जाता तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम विद्यार्थियों साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय घेराव को बाध्य होंगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी। उक्त ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव गजाधर वर्मा प्रशांत बंजारे गुरु नारायण कुति साहू उदय तिवारी केशव मुकेश विक्रम प्रेमलाल एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page