अभाविप ने नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ कराने सौंपा ज्ञापन

अभाविप ने नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ कराने सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने स्नातकोत्तर में जंतु विज्ञान वनस्पति विज्ञान राजनीति विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय एवं PGDCA की कक्षाएं इसी सत्र से प्रारंभ कराने जोरदार नारेबाजी करतें हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति के नाम अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।
नगरमंत्री तुलसी यादव ने बताया की
अभाविप के लंबे संघर्ष के पश्चात उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 05 नवीन विषय स्नातकोत्तर स्तर पर प्रारंभ करने महाविद्यालय से प्रस्ताव मांगा गया था। जिसमें महाविद्यालय द्वारा कोताही बरती गई है।छात्र हितों को ध्यान में रखकर प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग को नहीं भेजा गया इसी वजह से स्नातकोत्तर में जो नवीन विषय प्रारंभ होने थे वे नहीं हुएं।
विद्यार्थी अजय कुमार साहू ने बताया कि
स्नातकोत्तर में m.com की महती आवश्यकता है। यहां विषय न होने के कारण वाणिज्य में रुचि रखने वालें विद्यार्थियों को अन्य विषयों पर स्नातकोत्तर की पढ़ाई करनी पड़ती है।जब उच्च शिक्षा विभाग देने को तैयार हैं तों महाविद्यालय प्रशासन विषय न लेके क्या बताना चाह रहा है।
विद्यार्थी ओंकार एवं नित्या कार्निक ने कहां की विज्ञान संकाय में 100–120 विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष पास होकर निकलते हैं जिनमें से 80-90 विद्यार्थियों को जंतु विज्ञान वनस्पति विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर करना होता है परन्तु विषय एवं स्थान के अभाव में स्नातकोत्तर की पढ़ाई से चुक जातें हैं। इसलिए हमारे अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय में इसी सत्र से जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान की पढ़ाई होनी चाहिए।
अभाविप के ज़िला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि मैं भी पांडातराई महाविद्यालय का विद्यार्थी हूं विगत 5 वर्ष से पढ़ाई के दौरान अभाविप साथ नवीन विषय के लिए अनवरत प्रदर्शन भी किए हैं। जिसके बाद जाके नवीन विषय हेतु प्रस्ताव मांगा गया था। जिसमें संतुष्ट जवाब महाविद्यालय नहीं दिया गया जिसके कारण विषय आने से रुक गया है।
यह छात्र हितों से खिलवाड़ है।और यह सहन नहीं किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन एवं जनभागीदारी समिति केवल और केवल शुल्क बढ़ाने में ध्यान दें रही है विद्यार्थी विकास से इनका नाता दुर दुर तक नजर नहीं आता।
गौरतलब होगा की Naac मुल्याकन के प्रथम प्रयास में महाविद्यालय ने B ग्रेड प्राप्त किया है जिला का पहला महाविद्यालय है जिन्होंने मुल्याकन में सबसे अधिक रैंक हासिल किया है। यहां का परीक्षा परिणाम भी अन्य महाविद्यालय की अपेक्षा में बेहतर है। यहां पूर्ण स्नातकोत्तर की पढ़ाई अतिआवश्यक है यहां पढ़ने का माहौल अत्यधिक है।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातकोत्तर कक्षाओं में निम्नलिखित 05 विषयों की पढ़ाई प्रारंभ इसी सत्र से प्रारंभ नहीं कराई जाती तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन एवं प्रशासन की होंगी।
उक्त प्रदर्शनात्मक ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव नगर सहमंत्री अजय साहू लक्ष्मण यादव राकेश बघेल सचिन धुर्वे चैतराम बिरबल खेमलाल गोपाल विक्रम बिरेंद्र रामू अमित अमन विकास ओंकार हेमंत एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें