सड़क की खस्ताहाल को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

सड़क की खस्ताहाल को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

AP न्यूज़: सड़क की खस्ताहाल को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई‌ पांडातराई ने अटल बिहारी वाजपेयी शासकिय महाविध्यालय पांडातराई की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु नगर पंचायत पांडातराई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें से प्रमुख मांग पांडातराई से वार्ड नं 03 इंदिरा आवास तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क एवं बाउंड्री वॉल की मांग है।विदित हो कि 02 वर्ष पूर्व से विधायिका द्वारा इस सड़क के लिए राशि स्वीकृत कराने का दावा किया गया था। लेकिन अभी तक उस राशि से सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। ज़िला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि शासन प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है।एक तरफ पांडातराई कालेज अपनी शिक्षा अनुशासन एवं बेहतरीन कार्यों से प्रदेश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। दूसरी तरफ यहां के जनप्रतिनिधि जो महाविद्यालय के विकास में कोई ध्यान नहीं दें रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कवर्धा जब से महाविद्यालय इंदिरा आवास में शिफ्ट हुआं है।तब से सड़क और बाउंड्री वॉल की मांग करती आ रही है।
नगर मंत्री शेषनारायण चन्द्रवंशी जी ने बताया की विगत वर्ष जब छात्र छात्राओं ने किचड़ भरें रास्तों पर धान का रोपाई कर प्रदर्शन किया गया तब शासन प्रशासन द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ था कि जैसे बरसात ख़त्म होगा सड़क का काम प्रारंभ हो जाएगा परन्तु अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। ऐसे में बरसात के दिनों में फिर विद्यार्थियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जो कदापि उचित नहीं है।यदि हमारी मांगों को एक सप्ताह के भीतर नहीं पुरी की गई तों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई‌ पांडातराई नगर पंचायत पांडातराई का घेराव करने को बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी।ज्ञापन सौंपने प्रमुख रुप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री शेषनारायण चन्द्रवंशी मानस मिश्रा दीपक महावीर केशव अमन सचिन तुलसी चमन मिथलेश साहु अजय लक्ष्मण ओंकार सरवन एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Myanmar में कई साल बाद शुरू हुई मौत की सजा, पूर्व सांसद समेत 4 लोगों को दी जाएगी फांसी

स्थानीय मीडिया द्वारा शुक्रवार को दी गई खबर के मुताबिक, सैन्य सरकार ने कुल 4 लोगों को फांसी देने की बात कही है।

You May Like

You cannot copy content of this page