ChhattisgarhKabirdham

अभाविप ने मुख्यमंत्री को घोषणाएं याद कराते हुए 11 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा

अभाविप ने मुख्यमंत्री को घोषणाएं याद कराते हुए 11 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा

AP न्यूज़ पंडरिया

अभाविप ने मुख्यमंत्री को घोषणाएं याद कराते हुए 11 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम कुई कुकदूर में मुलाकात कर जिला के शैक्षणिक संस्थानों की अनेकों समस्याओं से अवगत कराकर जल्द निराकरण की मांग किया। अभाविप जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री कबीरधाम जिला अन्तर्गत वनांचल क्षेत्र कुई कुकदूर आए अभाविप उनका स्वागत करतीं हैं। परन्तु विद्यार्थियों के हितों से खिलवाड़ अभाविप सहन नहीं करेगा। भेंट मुलाकात शिविर में जा रहे विद्यार्थियों को प्रशासन ने रोका जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने भेंट मुलाकात शिविर से 50 कदम दूर मुख्य द्वार पर बैठकर जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन को चेतावनी दी की इस तरह से तानाशाही रवैए से विद्यार्थी डरने वाले नहीं जब तक मुख्यमंत्री सहाब हमसे बात करने नहीं आएंगे यहां से हटने वाले नहीं हैं।

प्रमुख मांग

कवर्धा में विश्वविद्यालय की स्थापना
उच्च शिक्षा से संबंधित कार्यों के लिए विद्यार्थियों को 180 किमी दूर दुर्ग जाना पड़ता है।जबकी विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए कवर्धा सबसे उपयुक्त स्थान है। विश्वविद्यालय खुलने से जिले के विद्यार्थियों को खुब लाभ होगा विद्यार्थीयो को शोध एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। महाविद्यालयों की भवन एवं सीटों की वृद्धि संकुचित भवन में पढाई संभव नहीं भवन छोटा होने के कारण फैकल्टी ओपन नहीं हों पाते जिसके कारण विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए भटकना पड़ता है। सीटों की कमी भी व्यापक समस्या के रुप में सभी महाविद्यालयों में है।प्राध्यापकों की कमी दूर करें माननीय मुख्यमंत्रीव15 से अधिक शासकीय महाविद्यालय है परन्तु सभी महाविद्यालयों में नियमित प्राध्यापकों की भारी कमी है।एक व्यक्ति को 03 महाविद्यालय का प्राचार्य का प्रभार दिया गया है जिससे तीनों स्थानों की व्यवस्था खराब हो रही है।साथ ही साथ विभागों में विभागाध्यक्ष अतिथि व्याख्याता गण हैं जो की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के लिए उपयुक्त नही। सभी महाविद्यालयों में बाउंड्री एवं सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। पंडरिया, पांडातराई बोड़ला महाविद्यालय को पूर्ण भवन के साथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा दिया जाए। कुई कुकदूर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शासकीय वित्त से किया जाएं। वनांचल क्षेत्र में मोटी फीस वसुलना गलत है। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा को छोड़ दें तो बाकी महाविद्यालय कैंपस की सुरक्षा एवं विद्यार्थियों के आवागमन के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं है जो की छात्र हितों से खिलवाड़ है। ऐसी अनेक मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से ABVP प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात किया।अभाविप की मांगों पर लगी मुहरकुंडा में नवीन महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा अभाविप के लंबे समय से चल रहे प्रदर्शन के माध्यम से प्राप्त हुआ। कुंडा में महाविद्यालय की स्थापना के लिए अभाविप मान मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री एवं आयुक्त से भी 06 माह पूर्व मुलाकात कर महाविद्यालय की स्थापना के लिए मांग कर चूंकि थी।
04. अभाविप के लंबे संघर्ष के 04 वर्ष के बाद शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदूर को मिलेगा स्वयं का भवन।ऐसी अनेक मांगों को लेकर अभाविप लंबे समय से आंदोलन करतें आ रही है।
उपर्युक्त धरना आंदोलन एवं मुख्यमंत्री जी से भेंट मुलाकात में प्रमुख रूप से जिला संयोजक कवर्धा तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री तुलसी यादव नगरमंत्री कृष्णा साहु,नगर उपाध्यक्ष राजेश पनारिया, लक्ष्मण मिथलेश राकेश हिरेन्द्र अजय खेमलाल श्रवण बिट्टू सतपाल राकेश क्रांति मल्लाह एवं बड़ी संख्या में कुई महाविद्यालय की छात्र छात्राएं उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page