अभाविप ने वनांचल में बांटे गर्म वस्त्र
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने कुई कुकदूर वनांचल क्षेत्र के जनजातीय परिवार के समक्ष पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाते हुए गर्म वस्त्र वितरण किया
प्रांत सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने कहां की अभाविप जिला कबीरधाम प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी ठंड के दिनों में सेवा पखवाड़ा आयोजित कर जिला अन्तर्गत ठंड वालें सुदूर वनांचल क्षेत्र में गर्म वस्त्र समाज के सहयोग से वितरण करते आई है।इस कार्य से सामान्य विद्यार्थियों को जोड़ते हुए वनांचल में जनजीवन को जानने एवं समझने का अवसर प्राप्त होता है।
अभाविप नर सेवा को नारायण सेवा को ध्येय मानकर लगातार सेवा कार्य के माध्यम से जनजाति क्षेत्र में कार्यरत हैं।
जनजाति कार्य सचिन धुर्व ने बताया की वन्य क्षेत्र में जाकर अभाविप वनभोज कार्यक्रम आयोजित करती है जिसमें सामान्य विद्यार्थियों साथ वनांचल गांव के प्रमुखों को भोजन के लिए बुलाया जाता है जिससे समरसता का भाव जागृत होता है।
सेवा कार्य में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव अजय साहू नगरमंत्री तुलसी राकेश उत्तम भट्ट अजय बिरेंद्र नरेंश टामन खेमलाल प्रियंका निकिता रितिका प्रिंसी उगेश राजेश मयाराम चिकेश ओमशंकर एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।