अभाविप ने किया वनांचल में सेवा कार्य


अभाविप ने किया वनांचल में सेवा कार्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं द्वारा कुई कुकदूर वनांचल क्षेत्र के 10 से अधिक गांवों में पहुंचकर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री एवं कपड़े जुते वितरित किया।
अभाविप का स्पष्ट मत है कि अंतिम पंक्ति मे रहकर भी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के हित पर भी ध्यान दिया जाए उनका मनोबल बढ़ाया जाएं।
प्रकृति की गोद में मनोरम दृश्य से परिपूर्ण भैंसा उदार प्राकृतिक झरना
भैंसा उदार सहित वनांचल के नेवारी बाजार महीडबरा,अमलीटोला ,बदना में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को नए वस्त्र चरणपदुका एवं पाठक सामाग्री बच्चों को प्रदान किया साथ ही वनांचल में निवासरत बैगा जनजाति परिवार के वृद्ध जनों को मुंह मिठा कराकर वस्त्र प्रदान किया गया।
अभाविप जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि वनांचल में सेवा कार्य कर हमें वास्तव में गर्व की अनुभूति होती है। इससे हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।साथ ही वनांचल की प्रकृति संस्कृति रिति रिवाज़ को जानने एवं समझने का अवसर मिलता है।

सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख आनंद पटेल जी ने कहां की वनांचल के विद्यार्थियों के बिच परिषद् के कार्यकर्ताओं का बौद्धिक विकास के साथ साथ हमारे अनुभूति चलों गांव की ओर अभियान के माध्यम से वनवासी भाईयों को जानने का अवसर मिलता है
सेवा कार्य करने प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव ओमशंकर राजेश तुलसी संगीता अंकिता निकिता प्रिया नरेश अमित बिरेंद्र अजय बिरबल आनंद रामू किशन साहू गोपाल हरे राम एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।