ChhattisgarhKabirdham

ABVP नगर इकाई पंडरिया का नविन कार्यकारिणी का गठन

ABVP नगर इकाई पंडरिया का नविन कार्यकारिणी का गठन 



टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पंडरिया का नविन कार्यकारिणी का गठन  किया गया । जिसमे सर्वसम्मति से संजू यादव नगर मंत्री निर्वाचित हुए  , साथ हि बिरेंद्र बघेल जी नगर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे श्री ओमशंकर जी  जिन्होंने ABVP को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बतलाया । उन्होंने बतलाया की आदर्स वाक्य में विद्यार्थी व समाज के लिए सतत कार्यरत है ।

परिषद वक्ता  एवं चुनाव अधिकारी  के रूप में जिला संयोजक  गजाधर वर्मा जी ने पिरषद के बारे में बताते हुए कहा की विद्यार्थी केवल कक्षा और पुस्तक तक  सिमित नही है । बल्कि राष्ट्र और समाज के प्रगति के बड़े सहभागी है । नवनियुक्त नगर उपाध्यक्ष  बिरेंद्र बघेल ने  कहा की वे छात्र हितो को प्राथमिकता देते हुए ,  समाज में सकारात्मक वातावरण निर्माण के लिए सक्रिय रहेंगे  ।

साथ हि नवनियुक्त नगर मंत्री संजू यादव ने कहा की मै अपने इस नये दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करूंगा । मै अपना तन – मन – धन से राष्ट्र की सेवा करूंगा , विद्यार्थी हिट के लिए कार्य करूंगा ।
नविन कार्यकारिणी  नगर उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल , सूरज दाहिरे , नगरसहमंत्री हीरालाल साहू , पूर्णिमा साहू , सीताराम चंद्राकर  , लिलक भास्कर  , महाविद्यालय प्रमुख – सोनू यादव , पूनम साहू  , विद्यालय प्रमुख – गुलाशन चंद्रवंशी , अमन तिवारी , SFS प्रमुख – अभय यादव ,लोकेश जांगड़े  SFD प्रमुख – सोनू साहू , पप्पू हलवाई , राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख – ऋतू , खेमिन साहू , खेलो भारत प्रमुख , बदल साहू , आरती यादव ,  सोशल मीडिया पप्रमुख संदीप साहू निर्वाचित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page