अभाविप ने मनाया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती को नारी शक्तिदिवस

अभाविप ने मनाया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती को नारी शक्तिदिवस

AP न्यूज़ पंडरिया

महारानी वीरांगना लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई पांडातराई के द्वारा रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अमित चंद्रवशी रहे। यह कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल पांडातराई में संपन्न हुआ। अमित चंद्रवंशी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को स्त्रियों के लिए स्त्री शक्ति का सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत बताया। साथ ही शाला प्राचार्य के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर एवं महारानी लक्ष्मीबाई के चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया गया। जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ने सभागार में उपस्थित छात्राओं/नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद रानी लक्ष्मी बाई की जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाता आया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद कहता है कि कोई पदचिह्नों पर चलता है तो कोई पद चिह्न बनाता है परंतु विद्यार्थी परिषद हमेशा पद चिह्न बनाने का कार्य करता है। हम सभी को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन और संघर्ष के बारे में जानने की आवश्यकता है कि रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी संस्कृति और देशहित के लिए अंग्रेजों का डटकर सामना किया था। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संगीता चंद्रवंशी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई हमारी आदर्श रही हैं। आज नारिया रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। नगर मंत्री तुलसी यादव ने कहा वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ कहा रानी लक्ष्मीबाई का पूरा जीवन सेवा के लिए समर्पित था और वे आज भी नारी शक्ति की पहचान हैं। आज की लड़कियों को रानी लक्ष्मीबाई से सीखना चाहिए कि शासन कैसे चलाया जाता है, सेवाभाव क्या होता है और अपने स्वाभिमान की रक्षा कैसे की जाती है। इसके बाद रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यअतिथि से पुरस्कृत करने के बाद नगर मंत्री तुलसी यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की इस दौरान प्रमुख रूप से नगर सहमंत्री, चमन निर्मलकर, मिथलेश साहू, राकेश बघेल, अजय साहू, हिरेद्र बघेल, मुकेश बंजारे, शेषणारायण चंद्रावशी, टेकचंद बंजारे, प्रिया, तानिया दुर्गेश्वरी, समस्त कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यातायात पुलिस ने मोटर यान अधिनियम के तहत 15 से अधिक वाहनों पर किया कार्यवाही

यातायात पुलिस ने मोटर यान अधिनियम के तहत 15 से अधिक वाहनों पर किया कार्यवाही AP न्यूज़ कवर्धा कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट के गाड़ी […]

You May Like

You cannot copy content of this page