अभाविप ने हर्षोल्लास से मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती

अभाविप ने हर्षोल्लास से मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती

AP न्यूज़ पंडरिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव में रंगोली,स्वामी जी के स्वप्न का भारत, जैसे विषयों पर भाषण प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान, मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया स्वामी विवेकानंद जी की 160 वीं जयंती ज़िला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि स्वामी जी ने वेदान्त दर्शन एवं भारतीय संस्कृति को देश दुनिया में स्थापित करने का कार्य किया।जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणापुंज है।
स्वामी जी के एक एक विचार आज देश के युवा तरुणाईयो का पथ प्रदर्शक का कार्य कर रही है। अभाविप प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाती आई है।और इस अवसर पर युवाओं की प्रतिभा का सम्मान भी अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है।
नगरमंत्री तुलसी यादव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी अथाह प्रतिभा सम्पन्न थें उन्होंने अल्प आयु में जो कार्य किया वह समस्त युवा समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। छात्र आशीष ने बताया की स्वामी विवेकानंद जी के विचार उठो जागो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हों जाएं।
युवा जनपद सदस्य अमित चन्द्रवंशी जी ने बताया कि रोमां रोलां ने उनके बारे में कहा था-“उनके द्वितीय होने की कल्पना करना भी असम्भव है, वे जहाँ भी गये, सर्वप्रथम ही रहे। हर कोई उनमें अपने नेता का दिग्दर्शन करता था। वे ईश्वर के प्रतिनिधि थे और सब पर प्रभुत्व प्राप्त कर लेना ही उनकी विशिष्टता थी। हिमालय प्रदेश में एक बार एक अनजान यात्री उन्हें देख ठिठक कर रुक गया और आश्चर्यपूर्वक चिल्ला उठा-‘शिव!’ यह ऐसा हुआ मानो उस व्यक्ति के आराध्य देव ने अपना नाम उनके माथे पर लिख दिया हो।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर मंत्री तुलसी यादव सहमंत्री चमन अजय राकेश मिथलेश सचिन लक्ष्मण बिट्टू आनंद गोपाल खेमलाल मानस राजा गोलु पुष्पराज मुकेश राकेश आकाश थानेश एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



