एबीवीपी बोड़ला ने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रुहाब का किया पुतला दहन
बोड़ला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला ने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रुहाब का पुतला दहन किया। बता दें कि मोहम्मद रुहाब एनएसयूआई के नेता ने कॉलेज में छात्रा को एडमिशन दिलाने में उसकी मदद के लिए ले गए थे इसी दौरान मोहम्मद रुहाब ने उसका नंबर ले लिया था बुधवार शाम को रूहाब कांकेर पहुंचा और छात्रा को फोन लगाकर नगर घड़ी चौक में बुलाया जिसके बाद उसने पढ़ाई के विषय में चर्चा करने की बात कहते हुए उसे अपनी कार में बैठा लिया आरोपी ने छात्रा को शहर में दूर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।
नगर मंत्री विनायक वर्मा ने कहा कि एनएसयूआई अपने आप को छात्र हितेषी संगठन बताते हैं छात्र राजनीति देश का भविष्य होता है लेकिन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जैसा तुच्छ संगठन छात्र राजनीति के लायक नहीं अभाविप इसका घोर निंदा करता है और सरकार से यह मांग करती है कि एनएसयूआई के छात्र संगठन को तुरंत बैन किया जाए।
प्रदेश एस एफ डी प्रमुख नितिन वर्मा ने कहा एनएसयूआई के प्रदेशभर के अपराधिक गतिविधियां आप देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि यह कोई छात्र संगठन नहीं अपितु अपराधिक संगठन है गुंडों का गुंडों का गिरोह है भानुप्रतापपुर में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रूहाब के द्वारा छात्रा से अनाचार के साथ-साथ एनएसयूआई के द्वारा पूरे प्रदेश में लूटपाट अनाचार छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने का कार्य कर रही है जिसकी विद्यार्थी परिषद घोर निंदा करती है।
उक्त पुतला दहन में शैलेंद्र मानिकपुरी, रिखी चंद्रवंशी,रूपेश भट्ट, छत्रपाल, रिकेश यादव, लक्की यदु, राजेश यदु,दीपक, ईश्वर, दिव्यांस चौहान, अरविंद, सुनील कार्यकर्ता उपस्थित रहें।